घर में कछुआ रखने के लाभ- किस प्रकार की समस्या को दूर करने के लिए किस धातु से बना कछुआ रखना लाभदायक होता है?
वास्तु शास्त्र, फेंगशुई और हिन्दू धर्म के अनुसार भी कछुआ को सुख, सौभाग्य व धन वृद्धि और शुभता का प्रतीक माना जाता है. कछुए में नकारात्मक ऊर्जा को ख़त्म करके सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाने की अद्भुत शक्ति मानी जाती है, कछुआ घर में होने से मन के लिए शांति और जीवन के लिए सुख व समृद्धि लेकर आता है, घर में कछुआ रखने से कई प्रकार के लाभ होते हैं, फेंगशुई के अनुसार घर में कछुआ रखने से घर के सदस्यों की उम्र लम्बी होती है और धन में भी वृद्धि होती है इसलिए घर या ऑफिस में कछुआ रखना बहुत ही लाभदायक माना जाता है।
हिन्दू धर्म के अनुसार कछुआ का महत्व-
हिन्दू धर्म के अनुसार भी घर में कछुआ रखने का बहुत ही शुभ महत्व माना जाता है, धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान् विष्णु जी का एक रूप कछुआ भी था, भगवान् विष्णु जी ने कछुए का रूप धारण कर समुद्र मंथन के समय मंदरांचल पर्वत को अपने कवच के ऊपर थाम कर रखा था, और शास्त्रों के अनुसार ऐसा भी माना जाता है कि जहाँ कछुआ होता है वहां माँ लक्ष्मी जी का आगमन होता है।
किस दिशा में कछुआ रखना होता है शुभ -
घर में कछुआ रखते समय इस बात का ध्यान अवश्य रखना चाहिए कि कछुआ किस दिशा में रखना चाहिए. क्योंकि गलत दिशा में कछुआ को रखने पर वो शुभ होने के बजाए अशुभ साबित हो सकता है अतः कछुए को उत्तर दिशा में रखना शुभ होता है. क्योंकि उत्तर दिशा को धन की दिशा माना जाता है, कछुए को हमेशा किसी बर्तन में पानी भर कर उसके मुंह को घर के अंदर की ओर कर के ही रखना चाहिए।
कौन सी समस्या को दूर करने के लिए किस धातु का बना कछुआ रखना होता है लाभदायक –
आज कल कई अलग- अलग धातुओं , आकार व रंग के कछुए आने लगे हैं, ऐसे में इस बात को समझना और उसका पालन करना बहुत जरुरी होता है कि कौन सी इच्छा को पूर्ण करने के लिए किस धातु का बना हुआ कछुआ घर, ऑफिस या दुकान में रखना चाहिए, वास्तु शास्त्र व फेंगशुई के अनुसार अलग- अलग धातु से बने हुए कछुए विभिन्न परिणाम देते हैं।
संतान प्राप्ति के लिए –
एक खास प्रकार का कछुआ जिसकी पीठ पर बच्चे कछुए भी हों उसे संतान प्राप्ति के लिए खास माना जाता है, जिस घर में संतान न हो या फिर जो दम्पति संतान सुख से वंचित हों उन्हें इस प्रकार का कछुआ अपने घर में रखना चाहिए।
धन प्राप्ति के लिए –
कछुआ धन प्राप्ति का भी सूचक माना गया है, यदि किसी व्यक्ति को धन से सम्बंधित समस्या लगातार रहती है तो उसे क्रिस्टल वाला कछुआ लाना चाहिए, जिसे वह अपने कार्य स्थल या तिजोरी में भी रख सकते हैं।
बिजनेस में तरक्की के लिए –
बिजनेस या ऑफिस में लगातार हो रहे नुकसान को रोकने के लिए और तरक्की के अवसर को पाने के लिए मेटल का कछुआ रखना चाहिए।
बिमारियों से बचने के लिए –
यदि घर के सदस्यों को आये दिन किसी न किसी तरह की बीमारियां होती रहती है तो इससे बचने के लिए घर में मिट्टी का बना हुआ कछुआ रखना सबसे अच्छा माना जाता है।
नया व्यापार शुरू करने पर –
यदि आपने नया व्यापार शुरू किया है या फिर करना चाह रहे हैं तो नई दुकान या ऑफिस में चांदी का बना हुआ कछुआ रखना बहुत ही शुभ माना जाता है ऐसा करने से व्यापार को किसी की बुरी नजर नही लगती है।
परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए –
आज कल बच्चों के साथ- साथ बड़े भी अपनी नौकरी में प्रमोशन पाने के लिए आये दिन किसी न किसी परीक्षा की तैयारी करते रहते हैं, ऐसे में पीतल का बना हुआ कछुआ आपको परीक्षा में सफलता पाने में सहायक होता है।
घर- परिवार में कलह व क्लेश को खत्म करने के लिए –
यदि आपके घर के सदस्यों के बीच आपसी मन मुटाव और आये दिन लड़ाई झगड़े होते रहते हैं तो आपको अपने घर में दो कछुओं का जोड़ा रखना चाहिए ऐसा करने से घर के सदस्यों के बीच चल रही अनबन खत्म हो जाती है और आपस में प्यार बढ़ता है।
हिन्दू धर्म के अनुसार कछुआ का महत्व-
हिन्दू धर्म के अनुसार भी घर में कछुआ रखने का बहुत ही शुभ महत्व माना जाता है, धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान् विष्णु जी का एक रूप कछुआ भी था, भगवान् विष्णु जी ने कछुए का रूप धारण कर समुद्र मंथन के समय मंदरांचल पर्वत को अपने कवच के ऊपर थाम कर रखा था, और शास्त्रों के अनुसार ऐसा भी माना जाता है कि जहाँ कछुआ होता है वहां माँ लक्ष्मी जी का आगमन होता है।
किस दिशा में कछुआ रखना होता है शुभ -
घर में कछुआ रखते समय इस बात का ध्यान अवश्य रखना चाहिए कि कछुआ किस दिशा में रखना चाहिए. क्योंकि गलत दिशा में कछुआ को रखने पर वो शुभ होने के बजाए अशुभ साबित हो सकता है अतः कछुए को उत्तर दिशा में रखना शुभ होता है. क्योंकि उत्तर दिशा को धन की दिशा माना जाता है, कछुए को हमेशा किसी बर्तन में पानी भर कर उसके मुंह को घर के अंदर की ओर कर के ही रखना चाहिए।
कौन सी समस्या को दूर करने के लिए किस धातु का बना कछुआ रखना होता है लाभदायक –
आज कल कई अलग- अलग धातुओं , आकार व रंग के कछुए आने लगे हैं, ऐसे में इस बात को समझना और उसका पालन करना बहुत जरुरी होता है कि कौन सी इच्छा को पूर्ण करने के लिए किस धातु का बना हुआ कछुआ घर, ऑफिस या दुकान में रखना चाहिए, वास्तु शास्त्र व फेंगशुई के अनुसार अलग- अलग धातु से बने हुए कछुए विभिन्न परिणाम देते हैं।
संतान प्राप्ति के लिए –
एक खास प्रकार का कछुआ जिसकी पीठ पर बच्चे कछुए भी हों उसे संतान प्राप्ति के लिए खास माना जाता है, जिस घर में संतान न हो या फिर जो दम्पति संतान सुख से वंचित हों उन्हें इस प्रकार का कछुआ अपने घर में रखना चाहिए।
धन प्राप्ति के लिए –
कछुआ धन प्राप्ति का भी सूचक माना गया है, यदि किसी व्यक्ति को धन से सम्बंधित समस्या लगातार रहती है तो उसे क्रिस्टल वाला कछुआ लाना चाहिए, जिसे वह अपने कार्य स्थल या तिजोरी में भी रख सकते हैं।
बिजनेस में तरक्की के लिए –
बिजनेस या ऑफिस में लगातार हो रहे नुकसान को रोकने के लिए और तरक्की के अवसर को पाने के लिए मेटल का कछुआ रखना चाहिए।
बिमारियों से बचने के लिए –
यदि घर के सदस्यों को आये दिन किसी न किसी तरह की बीमारियां होती रहती है तो इससे बचने के लिए घर में मिट्टी का बना हुआ कछुआ रखना सबसे अच्छा माना जाता है।
नया व्यापार शुरू करने पर –
यदि आपने नया व्यापार शुरू किया है या फिर करना चाह रहे हैं तो नई दुकान या ऑफिस में चांदी का बना हुआ कछुआ रखना बहुत ही शुभ माना जाता है ऐसा करने से व्यापार को किसी की बुरी नजर नही लगती है।
परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए –
आज कल बच्चों के साथ- साथ बड़े भी अपनी नौकरी में प्रमोशन पाने के लिए आये दिन किसी न किसी परीक्षा की तैयारी करते रहते हैं, ऐसे में पीतल का बना हुआ कछुआ आपको परीक्षा में सफलता पाने में सहायक होता है।
घर- परिवार में कलह व क्लेश को खत्म करने के लिए –
यदि आपके घर के सदस्यों के बीच आपसी मन मुटाव और आये दिन लड़ाई झगड़े होते रहते हैं तो आपको अपने घर में दो कछुओं का जोड़ा रखना चाहिए ऐसा करने से घर के सदस्यों के बीच चल रही अनबन खत्म हो जाती है और आपस में प्यार बढ़ता है।
Vedant Sharmaa is one of the Famous Astrologer In India
ReplyDelete, provides genuine and effective astrology prediction. He is a highly esteemed astrologer and numerologist advised by famous people and prominent officials of government. People contact him from all over India and abroad for his astrology and numerology predictions through call and email. They also serve in Saudi Arabia, Japan, Singapore, Canada, Hong Kong, Malaysia, China, Asian, Australia, Dubai, Kuwait, South Africa, European Countries etc. Book Appointment : +91-94250-92415